![](https://www.purvanchaltimes.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241208-WA0180.jpg)
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली के नोनार (तुलसी आश्रम) गांव में शनिवार की रात महिंद्रा थार में आग लग गई। जब तक पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती, तब तक गाड़ी जलकर नष्ट हो चुकी थी। अभी तक आग की वजह का पता नहीं लग सका है।
नोनार गांव निवासी हरिद्वार मौर्या के पुत्र सतीश मौर्या वाराणसी में काम करते हैं। वह शनिवार की रात थार गाड़ी लेकर अपने गांव आए थे। रात में गाड़ी गांव के बाहर सड़क किनारे खाली जमीन में खड़ाकर घर चले गए। रात करीब 12 बजे किसी ने फोनकर उन्हें गाड़ी में आग लगने की सूचना दी। सतीश भागकर मौके पर पहुंचे तो गाड़ी से तेज लपटें निकल रही थीं। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस और फायरब्रिगेड को दी।
जब तक फायरब्रिगेड मौके पर पहुंचा, तब तक गाड़ी जलकर नष्ट हो चुकी थी। सतीश ने अपने रिश्तेदार की गाड़ी छह माह पहले ही ली थी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गाड़ी में आग कैसे लगी। फायरब्रिगेड और पुलिस की जांच के बाद घटना के कारणों का पता चल पाएगा।