fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी प्रकरण में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने किया पोस्ट, बीजेपी पर कसा तंज

चंदौली। भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी के समर्थकों की ओर से विजिलेंस कर्मियों के साथ मारपीट और बंधक बनाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में बीजेपी नेता समेत 22 पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। अब इस मामले को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने इसके जरिये भाजपा सरकार पर तंज कसा है। ऐसे में बीजेपी नेता की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

अखिलेश ने लिखा है कि भाजपा सरकार का पुलिस के प्रति जीरो टालरेंस का कारनामा : पुलिस का भाजपाइयों ने किया अपहरण। अब क्या पुलिसवालों को एफआईआर लिखवाने भाजपा के मुख्यालय जाना पड़ेगा। बस यही दिन देखना बाकी था। अखिलेश ने अपने पोस्ट के साथ उस घटना का वीडियो भी शेयर किया है।

दरअसल, अवैध वसूली की शिकायत पर कुछ लोगों ने विजिलेंस कर्मियों की पिटाई कर दी। इसमें विजिलेंस का संविदा चालक और एक वर्दीधारी कर्मी शामिल था। पिटाई करने वाले बीजेपी नेता के समर्थक बताए जा रहे हैं। मारपीटकर दोनों कर्मियों को बीजेपी नेता की गाड़ी में बैठाकर अलीनगर थाने ले जाया गया। वहां विजिलेंस के अधिकारी भी पहुंच गए। दोनों पक्षों की तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी गई। इसमें पुलिस ने सूर्यमुनी तिवारी समेत 22 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीजेपी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से उनके समर्थकों में खासा आक्रोश है।

Back to top button