चंदौली। जेएस पब्लिक स्कूल के निदेशक रजनीश सिंह को थ्रो बाल फेडरेशन आफ उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। वाराणसी के लोहता स्थित निजी कालेज में आयोजित एसोसिएशन की मीटिंग और प्रेसवार्ता के दौरान विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों की घोषणा की गई। रजनीश सिंह ने पूरी निष्ठा के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए खेल को आगे बढ़ाने की दिशा में प्रयास करने का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा कि खेल को आगे बढ़ाने के लिए हमसभी प्रयास करेंगे और आवश्यकतानुसार जो भी मदद होगी, उसे पूरा किया जाएगा। इस खेल से जुड़े प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए मौका तलाशा जाएगा, ताकि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश-दुनिया में अपना नाम रोशन कर सकें।