fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : हाईवे पर डंपर से टकराई मर्सिडीज कार, लंदन से इलाज कराकर आ रही महिला की मौत, पिता-पुत्र और चालक घायल, मची चीख-पुकार

चंदौली। अलीनगर थाना के महेवा के समीप हाईवे पर तेज रफ्तार मर्सिडीज कार डंपर से टकरा गई। इससे कार में सवार महिला की मौत हो गई। वहीं पिता-पुत्र और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।

 

बिहार के पटना निवासी सविता (62 वर्ष) बीमार थीं। वह अपने पति ध्रुव कुमार बौद्धप्रिय (65 वर्ष) और पुत्र सिद्धार्थराज (33) के साथ इलाज कराने लंदन गई थीं। वहां से इलाज कराकर लखनऊ एयरपोर्ट लौटे। वहां से पटना के फ्लाइट न होने पर पटना से अपनी मर्सिडीज कार मंगाई। वहीं लखनऊ से मर्सिडीज से पटना जा रहे थे। हाईवे पर महेवा गांव के समीप तेज रफ्तार मर्सिडीज डंपर में घुस गई।

 

इससे कार में सवार पति-पत्नी, बेटा और कार चालक घायल हो गए। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान सविता की मौत हो गई। वहीं अन्य तीन घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही।

Back to top button