fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : प्रमुख सचिव ने किया विद्यालय, आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्था, दिए निर्देश

चंदौली। उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव मनीष चौहान ने शनिवार को विकासखंड सकलडीहा के ग्राम बरठी में प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र और स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्था देखी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के पारदर्शी और समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने बच्चों को वितरित की जा रही पाठ्यपुस्तकों, ड्रेस, टॉयलेट की स्थिति और शैक्षिक वातावरण की जानकारी ली। आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण कार्यक्रम, बच्चों को मिल रहे पोषाहार और नियमित टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बच्चों को समय पर सारी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए और कार्य में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में उन्होंने ओटी, लेबर रूम, एक्स-रे कक्ष और दवा वितरण कक्ष की व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया। हालांकि, उन्होंने आयुष डॉक्टर रश्मि प्रभा सिंह की अनुपस्थिति और ट्रांसफर हो चुके चिकित्सकों की नेम प्लेट अब भी लगे होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने तुरंत नेम प्लेट हटवाने और आयुष डॉक्टर की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। डॉक्टरों और एएनएम की नियमितता पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही।

 

निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने गांव के नागरिकों से संवाद कर शौचालय, पेयजल और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने फिलहाल किसी समस्या से इनकार किया, लेकिन प्रमुख सचिव ने कहा कि भविष्य में कोई दिक्कत हो तो तुरंत अवगत कराएं।

 

उन्होंने जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत अभियान और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, सीएमओ डॉ. वाई.के. राय, बीएसए, डीपीआरओ समेत अन्य अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Back to top button