fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

chandauli news: पटपरा घटना को लेकर पुलिस कप्तान नाराज, कई पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज, खुद एसपी ने दिए संकेत, तोड़फोड़ के आरोपियों की धरपकड़ शुरू

चंदौली। अलीनगर थाना (Alinagar Thana) क्षेत्र इन दिनों अशांत है। खासकर पटपरा गांव से कानून व्यवस्था को लगातार चुनौती मिल रही है। कुछ दिन पूर्व शराबियों के बीच हुई मारपीट में एक की मौत के बाद शुक्रवार को ग्रामीणों ने शराब की दुकानों पर धावा बोल दिया। तोड़फोड़ के साथ लूटपाट भी की गई। घटना से एसपी अंकुर अग्रवाल (Sp Ankaur Agrawal) खासे नाराज हैं। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। वहीं तोड़फोड़ के आरोपियों को चिन्हित कर धरपकड़ की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

पटपरा में शराबियों की करतूत से आजिज ग्रामीण महिलाएं, पुरुष और बच्चे सड़क पर उतर आए। गांव की देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की। देशी शराब की दुकान को पूरी नेस्तनाबूत कर दिया। दुकान संचालक लूटपाट का भी आरोप लगा रहे हैं। बहरहाल इस घटना में पुलिस की लापरवाही साफ तौर पर नजर आ रही है। मौके पर पहुंचे एसपी अंकुर अग्रवाल ने मातहतों की जमकर क्लास ली। ग्राम प्रधान को भी कड़ी फटकार लगाई। आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिए वहीं लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही।

पटपरा घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। तोड़फोड़ और लूटपाट करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी जबकि लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी भी दंडित होंगे। – अंकुर अग्रवाल एसपी चंदौली।

Back to top button
error: Content is protected !!