fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : कोलकाता की घटना के विरोध में डाक्टरों में आक्रोश, बंद रही डा. आरडी मेमोरियल हास्पिटल की ओपीडी, मृतका को दी श्रद्धांजलि

चंदौली। कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कालेज में महिला डाक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या की घटना से पूरा देश मर्माहत है। इसको लेकर चिकित्सकों में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। घटना के विरोध में मुख्यालय स्थित डा. आरडी मेमोरियल हास्पिटल को बंद रखा गया। वहीं यथार्थ नर्सिंग कालेज में भी मृत डाक्टर को श्रद्धांजलि दी गई।

 

अस्पताल के चिकित्सकों ने कैंडल जलाकर मृतका को श्रद्धांजलि दी। वहीं अस्पताल की ओपीडी को बंद रखा गया। हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सक डॉ शुभम् सिंह ने बताया कि यह घटना निंदनीय है। महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई और पश्चिम बंगाल सरकार हीलाहवाली कर रही है। इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि इस घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाए। घटना की फास्ट प्रोसिडिंग कराते उन्हें जल्द से जल्द कठोर से कठोर सजा दिलाई जाए। वहीं इस तरह का कठोर कानून बने कि डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ खुद को सुरक्षित महसूस करें। इस अवसर पर प्रबंधक अमन सिंह सहित सभी स्टाफ उपस्थित रहे।

Back to top button