ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : गुरु नानक देवजी के 356वें प्रकाश पर्व पर डीडीयू नगर में निकली भव्य शोभायात्रा, नगर में गूंजा ‘जो बोले सो निहाल’

चंदौली। सिख धर्म के प्रथम गुरु और विश्व मानवता के पथप्रदर्शक श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 356वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में मंगलवार को डीडीयू नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सिख समाज, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तथा चढ़दी कला कार सेवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में यह शोभायात्रा गुरुद्वारा साहिब धर्मशाला रोड से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करती हुई जीटी रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब पर संपन्न हुई।

सुबह के समय नगर की गलियों और सड़कों पर श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का माहौल छा गया। शोभायात्रा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के पवित्र स्वरूप को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। पांच प्यारों की अगुवाई में श्रद्धालु सिर झुकाकर नतमस्तक होते चल रहे थे। पांच प्यारों ने नगर की सड़कों की सफाई करते हुए सेवा भाव का परिचय दिया। शोभायात्रा में सजाए गए झांकी वाहन, कीर्तन जत्थों की मधुर वाणी और बच्चों की प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

‘वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह’ और ‘जो बोले सो निहाल’ के जयकारों से पूरा नगर गूंज उठा। जगह-जगह स्थानीय लोगों ने फूल वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया और लंगर व जलसेवा की व्यवस्था की गई। बताया गया कि गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व को लेकर विगत एक सप्ताह से प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली जा रही थी। मंगलवार को उसी प्रभात फेरी का समापन भव्य शोभायात्रा के रूप में किया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में सिख समाज के महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल रहे।

 

कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि बुधवार को दोनों गुरुद्वारों में श्री गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश पर्व धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा, जिसमें कीर्तन दरबार, कथा प्रवचन और लंगर का आयोजन होगा। श्रद्धालुओं से अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को आत्मसात करने की अपील की गई।

 

Back to top button