fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : दो आरपीएफ जवानों की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया, दो पुलिसकर्मियों को भी लगी गोली

चंदौली। आरपीएफ जवान प्रमोद और जावेद की जघन्य हत्या में शामिल मुख्य आरोपी को गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में सोमवार रात यूपी-एसटीएफ की नोएडा यूनिट और जिला पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। दो पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हुए, जिनका इलाज जारी है। मारा गया बदमाश मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू, बिहार के पटना के फुलवारीशरीफ इलाके का निवासी था। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। इससे पहले इस मामले में छह अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

घटना 19 अगस्त की रात की है, जब बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में आरपीएफ सिपाही जावेद खान और प्रमोद कुमार ने शराब की तस्करी को रोकने की कोशिश की थी। इस पर अंतरराज्यीय गिरोह के तस्करों ने उन दोनों को बेरहमी से पीटा और चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। जांच के दौरान मोहम्मद जाहिद का नाम सामने आया और उसकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया गया।

एसपी गाजीपुर इरज राजा ने बताया कि मोहम्मद जाहिद के गाजीपुर के दिलदारनगर इलाके में आने की सूचना मिली थी। पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की, जिसके बाद बदमाश ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में जाहिद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

 

Back to top button