fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से पत्रकारों मैं आक्रोश, किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम संबोधित पत्रक सौंपा

चंदौली। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में खनन माफिया के खिलाफ खबर कवरेज करने गए पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के विरोध में चकिया तहसील के पत्रकारों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन चकिया एसडीएम दिव्या ओझा को सौंपा। घटना के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

 

पत्रकारों ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर गहरा दुख और आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार समाज में सच्चाई और पारदर्शिता लाने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। उनके खिलाफ होने वाली हिंसा न केवल निंदनीय है, बल्कि यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को कमजोर करने का प्रयास है। पत्रकारों ने सरकार से मांग की कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष कानून बनाया जाए।

 

पत्रकारों ने कहा कि इस हत्याकांड में शामिल सभी दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए। साथ ही, ऐसे अपराधों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। बीते दिनों छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में खनन माफिया के खिलाफ रिपोर्टिंग करने गए पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन इस घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है।

 

विरोध प्रदर्शन के दौरान शीतला राय, कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव, लोकेश पांडेय, ज्ञानप्रकाश द्विवेदी, तरुण भार्गव, आशुतोष मिश्रा, मोहन पांडे, वैभव मिश्रा, धर्मेंद्र जायसवाल सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में न्याय की मांग की।

 

Back to top button