fbpx
चंदौलीराजनीति

Chandauli News : वन विभाग की कार्रवाई के विरोध में खेत मजदूर सभा ने निकाला प्रतिरोध मार्च, वन आश्रितों को जमीन का पट्टा देने की उठाई मांग

तरुण भार्गव

चंदौली। चकिया ब्लाक के केवला खाड़ वन भूमि पर पिछले दिनों वन विभाग की ओर से सुरक्षा खाई खुदवा कर वहां बसे हुए कई बनवासी परिवारों की झोपड़ियों को नष्ट कर दिया गया। इसके खिलाफ अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा ने रविवार को प्रतिरोध मार्च निकाला। इस दौरान वन विभाग की कार्रवाई को दमनकारी बताते हुए निर्वासित लोगों को जमीन पर पट्टा दिलाने की मांग की। चेताया कि जब तक मांगों पर विचार नहीं किया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

 

चंद्रप्रभा वन्यजीव अभयारण्य के अंतर्गत आने वाले वन भूमि सहित अधिकांश जमीनों पर स्थानीय किसानों सहित आदिवासियों ने बसेरा कर लिया है। कई वर्षों से लगातार आरक्षित वन भूमि पर खेती बाड़ी का कार्य किया जाता है। अभी कुछ दिनों पूर्व चकिया रेंजर योगेश कुमार सिंह के साथ पहुंचे हुए भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में जंगल की जमीन को खाली कराते हुए सुरक्षा खाई खोदी गई थी। जेसीबी मशीन से वन भूमि पर खेती कर रहे किसानों की फसल को भी रौंद दिया गया था। इसके बाद से प्रदर्शन का सिलसिला जारी है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!