fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चकिया में सार्वजनिक नल को अपने घर में लगवाया, पीने के पानी के लिए हंगामा,  महिलाओं ने बाल्टी लेकर किया प्रदर्शन

चंदौली। चकिया आदर्श नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 में गली में लगी हुई नल की टोटी को व्यक्तिगत रूप से घर में लगवाने के बाद दर्जनों महिलाओं ने हाथ में बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की। सूचना के बाद पहुंचे नगर निगम के कर्मी ने पेयजल का कनेक्शन देने का आश्वासन देकर महिलाओं को शांत कराया।

लोगों ने बताया कि नगर पंचायत की ओर से पानी की सप्लाई के लिए गली में नल लगाया गया था। इससे आसपास के दर्जनों घरों के लोगों को पीने का पानी उपलब्ध होता था, लेकिन गुरुवार की रातों-रात नल को गली से उखाड़ कर घर के अंदर लगवा दिया गया। सुबह मामले की जानकारी होने पर काफी दिनों से पानी की समस्या से जूझ रही दर्जन महिलाओं ने हाथ में बाल्टी लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगीं। प्रदर्शन करने वाली महिला लीलावती ने बताया कि कई वर्षों से नल की टोटी गली में लगी हुई थी, जिसे रातों-रात हटवा दिया गया जिससे हमें पीने के पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। हंगामे की सूचना के बाद वार्ड सभासद पति सुरेश सोनकर ने पूरे मामले से नगर पंचायत के कर्मचारियों को अवगत कराया। साथ ही मौके पर बुलाकर तत्काल पानी की सप्लाई बहाल करने को कहा। मौके पर पहुंचे हुए नगर पंचायत कर्मचारी ने कनेक्शन देने के साथ-साथ पानी आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया। इसके बाद महिलाओं का प्रदर्शन समाप्त हुआ। प्रदर्शन करने वालों में विनोद विश्वकर्मा, राजकुमार सुरेश कुमार समेत अन्य रहे।

Back to top button