fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : डिप्टी सीएम के दौरे के बाद जागे डीएम, पुलिस लाइन और अस्पताल परिसर निर्माण का किया निरीक्षण, गुणवत्ता का जाना हाल, तकनीकी टीम से जांच कराने का दिया निर्देश

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने पुलिस लाइन और जिला अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया। उनके साथ पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) अनिल कुमार यादव भी मौजूद रहे। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रगति देखी। इस दौरान तकनीकी टीम से समय-समय पर इसकी जांच कराने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने बाउंड्री वॉल और बड़े भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि छोटे भवनों का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराएं और समयसीमा के भीतर कार्य पूरा करने के लिए अधिक मजदूरों को लगाया जाए। साथ ही निर्माण में उपयोग किए जा रहे मैटेरियल की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने और समय-समय पर टेक्निकल टीम से इसकी जांच कराने का निर्देश दिया।

 

इसके बाद जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और नियमित जांच कराने को कहा। साथ ही कार्यदायी संस्था को कार्य में तेजी लाने और समय सीमा के भीतर निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया।

 

कार्यदायी संस्था ने महीने के अंत तक निर्माण कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इस निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, सीएमएस, कार्यदायी संस्था के अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Back to top button