
चंदौली। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने बुधवार को रामगढ़ स्थित अघोराचार्य बाबा कीनाराम मठ का दौरा कर वहां के निर्माणाधीन पर्यटन विकास कार्यों एवं संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बाबा कीनाराम के मंदिर में दर्शन-पूजन कर आगामी जन्मोत्सव को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और सभी कार्यों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
डीएम ने बाबा कीनाराम धाम को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों के चौड़ीकरण कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग एवं निर्माण एजेंसी के ठेकेदारों को निर्देश दिया कि अगले 15 दिनों के भीतर सभी शेष निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाएं, ताकि जन्मोत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि 20 दिन बाद वे पुनः निरीक्षण करेंगे, और उस समय तक यदि कोई कार्य अधूरा पाया गया तो संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
पर्यटन स्थल पर चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों—यात्री विश्राम गृह, सांस्कृतिक पंडाल, ओवरहेड जल टैंक, पब्लिक शौचालय, वाहन पार्किंग, तालाब सौंदर्यीकरण, चेंजिंग रूम और सीसी रोड आदि—का गहन निरीक्षण करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। इसके साथ ही मंदिर परिसर में पर्यटन विभाग द्वारा किए जा रहे सौंदर्यीकरण व विकास कार्यों के मॉडल का अवलोकन कर, शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
इसके बाद जिलाधिकारी ने तहसील सकलडीहा के संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने तीरगांवा, मारूफपुर और गंगा नदी पुल से हसनपुर तक के क्षेत्रों में बाढ़ चौकियों और गंगा कटान स्थलों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बाढ़ संभावित गांवों में नियमित भ्रमण कर साफ-सफाई, पीने के पानी, भोजन, पशुओं के चारे, दवाओं की उपलब्धता और नाव की व्यवस्था समय से पूरी कराएं। उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए संबंधित विभागों में आपसी तालमेल जरूरी है और सभी अधिकारियों को पीड़ितों की जरूरतों को प्राथमिकता पर लेते हुए राहत कार्य सुनिश्चित करने होंगे।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और भरोसा दिलाया कि प्रशासन हर स्थिति में उनके साथ है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, खंड विकास अधिकारी चहनिया राजेश नायक, पर्यटन अधिकारी नितिन द्विवेदी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।