
चंदौली। तकरीबन तीन सप्ताह पहले नौगढ़ थाना क्षेत्र के विनायकपुर में 15 वर्षीय वनवासी किशोरी की लाश मिली थी। कपड़े फटे थे और शरीर पर चोट के निशान थे। यह मर्डर मिस्ट्री अब तक अनसुलझी है। पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देते हुए दुष्कर्म की बात से तो इंकार कर रही है लेकिन इस मामले का खुलासा नहीं होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहा है।
राजनीतिक दबाव और अधिकारियों की सख्ती के बाद भी विगत तीन सप्ताह पहले नौगढ़ क्षेत्र के विनायकपुर के सिवान में अर्ध नग्न अवस्था में मिली किशोरी के शव की गुत्थी अभी अनसुलझी है। इस हत्याकांड के खुलासे को टीमें लगा दी गई हैं लेकिन उनके हाथ अभी तक खाली ही हैैं। हालांकि पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। कड़ी से कड़ियों को जोड़ने में लगी है लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही। परिजनों को नए पुलिस कप्तान से अपेक्षाएं हैं कि उन्हें न्याय मिलेगा। लेकिन इंतजार की यह घड़ी काफी लंबी होती जा रही है।