
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के हरिशंकरपुर गांव में बहन के यहां आए 14 वर्षीय किशोर का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोर की मां ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है।
सारनाथ के लेढ़ूपुर निवासी लकी (14 वर्ष) अपनी बहन के यहां हरिशंकपुर आया था। गुरुवार को उसका शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। घटना के पीछे पारिवारिक कलह वजह बताई जा रही है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
किशोर की मां फातिमा ने अपनी बेटी खुशी और उसके प्रेमी सतीश पर हत्या का आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि बेटे की हत्या की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना रहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना की जांच की जा रही है।