fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली पुलिस ने पशु तस्करों पर की बड़ी कार्रवाई, 67 गोवंश कराया मुक्त, अंतरराज्यीय तस्करों का गिरोह धराया

चंदौली। पुलिस ने पशु तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 67 गोवंशों को उनके कब्जे से मुक्त कराया। 6 गोवंश मृत पाए गए। पुलिस ने अंतरराज्यीय तस्करों के गिरोह को भी पकड़ा है। उनसे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 

चंदौली पुलिस मुख्यालय पर इलिया मोड़ के पास चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान सूचना मिली कि भगवान तलाब के पास एक ट्रक और पिकअप खड़ी है। उस पर गोवंश लदे हैं। इस पर पुलिस तत्परता दिखाते हुए तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों वाहनों से 50 गोवंश बरामद किया। इसमें दो मृत पाए गए। शेष 25 गायें, 17 बछड़े और 8 अन्य गोवंशीय पशुओं को मुक्त कराया गया।

वहीं चकिया पुलिस ने भी तीन शातिर गोतस्करों को गिरफ्तार किया। स्थानीय थाना अंतर्गत मोहम्मदाबाद लतीफ शाह मार्ग पर डीसीएम वाहन में क्रूरता पूर्वक 23 गोवंशों (17 जिंदा और 4 मृत) को ले जाया जा रहा था, जिसे पुलिस ने निमिया ढलान के पास रोका। पुलिस ने वाहन के साथ ही आगे लोकेशन देने वाली स्कॉर्पियो को भी जप्त कर लिया। गिरफ्तार किए गए तस्करों में सोनू कुमार (जनपद गाजीपुर), ज्ञानेंद्र कुमार सिंह (धनेछा, बिहार) और गोविंद सिंह (भभुआ, बिहार) शामिल हैं।

 

तस्करों ने पूछताछ में बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है जो अंतरराज्यीय स्तर पर गोवंशों की खरीद-फरोख्त करता है और बिहार में ऊंचे दामों पर बेचकर पैसे आपस में बांटता है। गोतस्करी उनका मुख्य धंधा है और वे लंबे समय से इसे अंजाम दे रहे थे, लेकिन चकिया पुलिस ने गुरुवार को उन्हें पकड़ लिया।

Back to top button