fbpx
खेलचंदौली

Chandauli News : चंदौली में सीबीएसई क्लस्टर, फाइल तक पहुंचने के लिए छह चक्रों तक संघर्ष करती दिखीं टीमें, चार कोर्ट पर चल रही कबड्डी प्रतियोगिता

चंदौली। क्षेत्र के कासिमपुर पचोखर स्थित जेएस पब्लिक स्कूल में सीबीएसई (CBSE) कबड्डी क्लस्टर प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को फाइनल तक पहुंचने के लिए टीमें छह चक्रों तक संघर्ष करती दिखीं। प्रतियोगिता में 110 टीमों के 1350 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। विद्यालय प्रबंधन की ओर से उनके रहने और खाने की व्यवस्था की गई है।

cbse cluster kabaddi

 

सीबीएसई क्लस्टर कबड्डी अंडर-19 प्रतियोगिता की मेजबानी का मौका जेएस पब्लिक स्कूल को मिला है। प्रतियोगिता का आगाज 27 नवंबर से ही हो चुका है। प्रतियोगिता में 110 टीमों के कुल 1350 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसके अलावा 230 कोच और 32 अफसर भी आए हैं। विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी के रहने-खाने की व्यवस्था की गई है। दयवती मोदी एकेडमी ने बाई पाई। बीएनएस वाराणसी डालिम्स रोहनियां की टीम से आगे रही। कोलंबस बलिया को देवस्थली बलिया ने पछाड़ा। जेएस पब्लिक स्कूल ने अपने प्रतिद्वंदी आरएनपीएस रेमारी को मात दी। इशान पब्लिक स्कूल ने आर्यकुअम प्रयागराज, डिवाइन सैनिक स्कूल लहरतारा ने चिल्ड्रेन एकेडमी आजमगढ़, लक्ष्मी पब्लिक स्कूल ने जय पब्लिक स्कूल, माउंड लिटेरा गाजीपुर ने न्यू माडर्न चिल्ड्रेन गाजीपुर, माउंट लर्नर जौनपुर ने हैप्पी माडल वाराणसी को मात दी। इसी प्रकार अन्य टीमें भी अपने प्रतिद्वंदी टीमों को मात देकर प्रतियोगिता के अगले राउंड में स्थान बनाती रहीं। इसके अलावा सोमवार को विजयी रहीं टीमें भी एक-दूसरे से भिड़ीं। इस दौरान मुकाबला रोचक रहा। तीसरे राउंड में प्रवेश करने के लिए टीमें संघर्ष करती दिखीं। विद्यालय के संरक्षक डा. विधूभूषण सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर रजनीश सिंह आदि ने खिलाड़ियों का उत्सावर्धन किया।

cbse cluster kabaddi

Back to top button
error: Content is protected !!