fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : स्टेशन पर मिले इतने नोटों के बंडल कि चौधिया गईं आंखें, जीआरपी ने दो को पकड़ा

चंदौली। डीडीयू जीआरपी (GRP) व आरपीएफ (RPF) को बुधवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। सुरक्षाबलों ने स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन से दो लोगों को 30 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा। उनके पास इतनी बड़ी रकम से संबंधित कोई कागजात नहीं थे। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों वाराणसी से अवैध सोने की खरीद-फरोख्त का धंधा करते हैं।

 

जीआरपी इंस्पेक्टर सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि दून एक्सप्रेस में दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे। उनके पास एक बैग था। उनसे बैग में रखे सामान के बारे में पूछताछ की गई तो जवाब नहीं दे पाए। इस पर बैग समेत दोनों को थाने ले आया गया। यहां देखा गया तो बैग में 30 लाख रुपये मिले। इसका कोई वैधानिक कागजात उनके पास मौजूद नहीं था। उन्होंने बताया कि आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है। आयकर की टीम इसकी जांच करेगी। दोनों पश्चिम बंगाल के हुगली के रहने वाले हैं। एक का नाम झंडूधारा व दूसरे का नाम सजल पात्रा है। दोनों वाराणसी से पश्चिम बंगाल जा रहे थे। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग की टीम जांच करेगी। जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोनों के पास इन पैसों का कोई वैध कागजात नहीं है।

Back to top button
error: Content is protected !!