fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : आंगनवाड़ी नियुक्ति में धांधली का आरोप, मुख्यमंत्री के नाम संबोधित पत्रक सौंपा, चयन प्रक्रिया को रद्द करने की मांग

चंदौली। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नियुक्ति प्रक्रिया में व्यापक भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए युवा संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित पत्रक सौंपा। उप जिलाधिकारी डॉ. कुंदन राज कपूर के माध्यम से पत्रक सौंपकर चयन प्रक्रिया को तत्काल रद्द करने और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।

 

युवा संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष शैलेंद्र पांडे (एडवोकेट) ने बताया कि बाल विकास परियोजना चंदौली द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में की गई नियुक्तियों में भारी अनियमितताएं पाई गई हैं। उन्होंने कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया में दिए गए मापदंडों के अनुसार कई योग्य उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, लेकिन जानबूझकर उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया।

 

पांडेय के अनुसार, जिन पदों पर विधवा, विकलांग या अन्य पात्र उम्मीदवारों का चयन होना चाहिए था, वहां आय प्रमाण पत्र को आधार बनाकर अपात्र व्यक्तियों का चयन किया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कई उम्मीदवारों ने बीपीएल कार्ड न होने के बावजूद फर्जी तरीके से आय प्रमाण पत्र बनवाकर खुद को पात्र दिखाया। जबकि वास्तविक बीपीएल धारकों को नजरअंदाज किया गया।

 

इसके अतिरिक्त, कई अभ्यर्थियों को केवल इस आधार पर चयन सूची से बाहर कर दिया गया कि उनके फॉर्म में स्नातक या परास्नातक अंकों का उल्लेख नहीं था, जबकि चयन प्रक्रिया का आधार केवल हाईस्कूल और इंटर की योग्यता थी। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन अभ्यर्थियों ने रिश्वत दी थी, उनके पक्ष में नए-नए नियम गढ़कर उनका चयन किया गया।

 

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से अमित कुमार, अंजू देवी, दीनानाथ, माधव पांडे आदि शामिल थे। मोर्चा ने मांग की है कि निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दी जाए और पूरी चयन प्रक्रिया को रद्द कर दोबारा पारदर्शी तरीके से चयन कराया जाए।

Back to top button