fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सहकारी समितियों पर मिलेंगी सस्ती जीवन रक्षक दवाएं, चार समितियां चिह्नित, खुलेंगे चार जनऔषधि केंद्र

चंदौली। जिले में ग्रामीणों को सस्ती दरों पर जीवन रक्षक जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सहकारी समितियों पर जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। सहकारिता विभाग ने इस पहल के लिए चार समितियों को चिह्नित किया है, जिनमें शहाबगंज, कांटा, घौसवां और चकिया क्रय-विक्रय केंद्र शामिल हैं। फिलहाल, पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। पंजीकरण पूरा होने के बाद इन समितियों पर जन औषधि केंद्र शुरू किए जाएंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाओं की सुविधा मिल सकेगी।

 

यह कदम सहकारी समितियों की आर्थिक दशा सुधारने और ग्रामीण जनता को अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है। “सहकारिता से समृद्धि” की थीम के तहत, सरकारी समितियों को अब बहुउद्देश्यीय समिति “वी पैक्स” के रूप में विकसित किया जा रहा है। पहले ये समितियां मुख्य रूप से कृषि से जुड़े कार्यों, जैसे खाद और बीज की बिक्री तक सीमित थीं। नई व्यवस्था के तहत अब इन समितियों पर जीवन रक्षक दवाएं, कामन सेंटर, सोलर पंप, पेट्रोल, रसोई गैस की बिक्री समेत अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

 

जन औषधि केंद्रों से जहां ग्रामीणों को सस्ती दवाएं पास में ही मिलेंगी, वहीं इनकी बिक्री से सहकारी समितियों को आर्थिक लाभ होगा। दवाओं की बिक्री से प्राप्त लाभांश सीधे सहकारी समितियों के खातों में जमा किया जाएगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और वे अधिक सशक्त बनेंगी। इस संबंध में एआर कोआपरेटिव श्रीप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि चार सहकारी समितियों को चिन्हित कर उनके पंजीकरण का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। जल्द ही इन समितियों पर जन औषधि केंद्र संचालित होंगे, जिससे ग्रामीणों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, सहकारी समितियां अपनी आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाएंगी।

 

Back to top button