चंदौली। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। इसी क्रम में जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने नगर पंचायत चंदौली स्थित रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ठंड से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की और जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रैन बसेरे में मौजूद टॉयलेट, स्नानगृह, शौचालय, भोजन, चौकी-बिस्तर, रजाई और अलाव जैसी मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। दीवारों पर सीलन मिलने पर उन्होंने तुरंत मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सर्दियों के मौसम में गरीब और निराश्रित लोगों के लिए बिजली, शुद्ध पेयजल और भोजन जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य है। प्रशासन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण कष्ट न झेलें। उनके इस कदम से जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी और नगर पंचायत की कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी पूजा सिंह भी उपस्थित रहीं। उन्होंने बताया कि रैन बसेरा पूरे ठंड के मौसम में राहत केंद्र के रूप में कार्य करेगा। प्रशासन ने रजाई और गद्दों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की है।