चंदौली। जिले में जघन्य अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। चकिया कोतवाली के गुलाब बंधी के जंगल में बकरी चराने गए युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस जांच में जुटी रही। पिछले 48 घंटे में जिले में हत्या की यह दूसरी घटना है। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।
शिकारगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के पंडी गांव निवासी राजेश खरवार (45 वर्ष) शनिवार की सुबह गुलाब बंधी के जंगल में बकरी चराने गया था। पशुपालक 200 बकरियां लेकर जंगल में गया था। लोगों में चर्चा है कि पहले पांच-छह लोग आए और राजेश से पहले खैनी मांगी। इसके बाद बकरियों को हांककर ले जाने लगे। राजेश ने इसका विरोध किया तो धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपित फरार हो गए।
जंगल में आसपास मौजूद चरवाहे मौके पर पहुंचे तो इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मरणासन्न हाल में राजेश को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि पशुपालक से बहस के बाद हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया। घटना के पीछे वजह अभी स्पष्ट नहीं है। इसकी जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।