fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : मोबाइल चोरी कर फोन-पे के जरिये उड़ा दिए 45 हजार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने मोबाइल चोरी कर फोन-पे के जरिये खाते से पैसे उड़ाने वाले आरोपित को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो मोबाइल व 45 हजार रुपये बरामद किए गए। आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

 

भुक्तभोगी ने पुलिस को सूचित कर मुकदमा दर्ज कराया था कि उसका मोबाइल चोरी कर किसी ने खाते से 45 हजार रुपये निकाल लिए। इस पर पुलिस आरोपित का पता लगाने में जुटी थी। इसी बीच सूचना मिली कि मोबाइल चोरी कर खाते से पैसे उड़ाने वाला आरोपित कहीं भागने की फिराक में है। इस पर पुलिस सक्रिय हो गई और उसे अलीनगर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान सकलडीहा कस्बा के अंबेडकर बस्ती निवासी मंगल कुमार के रूप में हुई। उसके पास एक वीवो, एक ओप्पो का मोबाइल और ४५ हजार रुपये नकदी बरामद किए गए। आरोपित ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि ओप्पो का मोबाइल उसका है, जबकि वीवो का मोबाइल चार मार्च को चोरी किया था। इसके बाद फोन-पे के जरिये भुक्तभोगी के खाते से 45 हजार रुपये अपने एयरटेल बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए थे। पुलिस उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस टीम सकलडीहा कोतवाली के साथ ही साइबर सेल भी शामिल रहा।

 

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!