fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : नेत्र शिविर में 250 मरीजों की आंखों की जांच, 40 मरीजों के होंगे मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन

चंदौली। विकास खंड धानापुर के सभागार में रागोप फाउंडेशन और आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल के सहयोग से एक विशेष नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 250 से अधिक मरीजों ने अपनी आंखों की जांच करवाई। इसके साथ ही, 40 से अधिक मरीजों के निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किए जाएंगे।

 

सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने रागोप फाउंडेशन और आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल का आभार जताया। आई हॉस्पिटल अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं और हर ज़रूरतमंद को नेत्र स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराते हैं। कहा कि मेरी प्राथमिकता है कि क्षेत्र के हर नागरिक तक उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचें। यह शिविर असहाय और ज़रूरतमंद लोगों के लिए एक बड़ी पहल है, ताकि वे अपनी दृष्टि से जुड़ी समस्याओं का समाधान पा सकें।”

 

विधायक ने आश्वासन दिया कि भविष्य में इस प्रकार की सेवाओं का विस्तार और बड़े स्तर पर किया जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अध्यक्ष अजय सिंह, राजेश तिवारी, गिरिजेश सिंह, गोपाल बिंद, कामलाकांत मिश्र, और रागोप फाउंडेशन के डायरेक्टर जयंत सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थिति दर्ज की।

 

Back to top button