
चंदौली। हिनौता जगदीशसराय स्थित हरि ओम सेवा आईटीआई कॉलेज में गुरुवार को आयोजित जॉब मेले में महाराष्ट्र की धूत ट्रांसमिशन वायरिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने प्रतिभाग किया। संस्थान के प्रबंधक संतोष कुमार तिवारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। रोजगार मेला में 242 बेरोजगार युवाओं ने प्रतिभाग किया। इसमें साक्षात्कार के जरिये 138 युवाओं का चयन किया गया। चयनित युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किए गए, जिससे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस अवसर पर संतोष कुमार तिवारी ने कहा कि भारत की प्रगति युवाओं के कौशल पर आधारित है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि कोई भी आईटीआई उत्तीर्ण युवक रोजगार के लिए भटकने को मजबूर न हो।” उन्होंने चयनित युवाओं को सलाह दी कि कंपनी द्वारा दिए गए शुरुआती अवसर को ईमानदारी और कड़ी मेहनत से संभालें, जिससे आगे और बेहतर अवसर मिल सकें।
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार मिश्र ने सभी आगंतुकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन में धूत ट्रांसमिशन कंपनी के एचआर हेड अभिनव कुमार और वेदप्रकाश का विशेष योगदान रहा।