fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : साढ़े चार लाख के गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बिहार से मिर्जापुर ले जा रहे थे खेप

चंदौली। बबुरी पुलिस ने क्षेत्र के हटिया पोखरा स्थित काली माता माता मंदिर के समीप दो शातिर तस्करों को पकड़ा। उनके पास से 25 किलो 855 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है। तस्कर बिहार से गांजा की खेप लेकर मिर्जापुर पहुंचाने जा रहे थे।

 

अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। पुलिस को सूचना मिली कि तस्कर काफी मात्रा में गांजा लेकर कहीं भागने की फिराक में हैं। इस पर सटीक लोकेशन के आधार पर घेरेबंदी कर हटिया पोखरा के पास से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी पहचान बिहार प्रांत के भभुआ जिले के अधौरा थाना के डूमरकोन गांव निवासी आत्मा यादव और रमेश सिंह के रूप में हुई। दोनों के पास से एक प्लास्टिक की बोरी में 12 बंड़ल कुल 25 किलो 855 ग्राम नाजायज गांजा, दो मोबाइल व 580 रुपये नकदी बरामद किए गए। तस्करों ने पूछताछ में बताया कि भभुआ के अंधौरा के खांमकला गांव निवासी राकेश यादव के कहने पर हम दोनों गांजा की खेप लेकर मिर्जापुर जा रहे थे। राकेश ने मिर्जापुर के दोहरी चट्टी पर पहुंचकर फोन करने के लिए कहा था। उसके बाद तस्करों को बताया जाना था कि उन्हें माल किसे देना है। बताया कि राकेश ने करीब 15 दिन पूर्व ग्राम गहिला थाना नौगढ़ में 25 किलो नाजायज गांजा एक व्यक्ति को सप्लाई किया था। दोनों राकेश के साथ मिलकर  तीन से चार बार गांजा बेच चुके हैं। पुलिस दोनों तस्करों समेत राकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

Back to top button
error: Content is protected !!