fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सदर ब्लाक में बना कंट्रोल रूम, फोनकर करें शिकायत, आवास, रोजगार, गांवों में सफाई समेत अन्य समस्याओं का होगा निस्तारण, सफाईकर्मियों के कार्यों की करें समीक्षा

चंदौली। जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए सदर ब्लाक में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यहां आवास, रोजगार, गांवों में सफाई समेत अन्य प्रकार की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। जनता सफाईकर्मियों के कार्यों की समीक्षा भी कर सकती है।

 

बीडीओ तारकेश्वर तिवारी ने बताया कि जनता की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से सदर ब्लाक में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसका नंबर 05412-297921 है। कंट्रोल रूम में निम्न प्रकार की शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।

 

  • प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना की किस्त, जीओ टैगिंग व निर्माण की समीक्षा।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना की मांग और शिकायत की जा सकती है।
  • आवास योजना के लाभार्थियों को अनुमन्य मनरेगा मजदूरी दिए जाने का अनुश्रवण।
  • राष्ट्रीय आजीविका मिशन के कार्यों की समीक्षा व सूचनाओं का प्रेषण।
  • प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्य चलते रहने की स्थिति का अनुश्रवण।
  • प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर के चयन, प्रगति, पूर्णता तथा बाईसेग पर अपलोडिंग की स्थिति की समीक्षा।
  • प्रत्येक ग्राम पंचायत में शत-प्रतिशत आधार सीडिंग की प्रगति समीक्षा।
  • प्रत्येक ग्राम पंचायत में शत-प्रतिशत जाबकार्ड, सत्यापन के प्रगति का अनुश्रवण।
  • आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा।
  • स्कूल बाउंड्रीवाल के निर्माण की प्रगति का अनुश्रवण।
  • एक्टिव जाबकार्ड धारकों के मोबाइल नंबर फीडिंग के प्रगति का अनुश्रवण।
  • विभिन्न प्रकार की पेंशन के लिए आवेदन व सत्यापन।
  • आधार प्रमाणीकरण।
  • मुख्यमंत्री सामूहिक शादी के लिए आवेदन व सत्यापन।
  • कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन व सत्यापन।
  • बाल सेवा योजना (सामान्य) के लिए आवेदन व सत्यापन।
  • विधवा पुत्री शादी अनुदान के लिए आवेदन व समीक्षा।
  • दंपति पुरस्कार योजना के लिए आवेदन व समीक्षा।
  • ग्राम पंचायतों में स्थापित हैंडपंपों में खराबी, रिबोर व मरम्मत की सूचना।
  • ग्राम पंचायतों में निर्मित हो रहे शौचालय (व्यक्तिगत) के प्रगति की समीक्षा।
  • सामुदायिक शौचालयों के खुलने व बंद होने की समीक्षा।
  • व्यक्तिगत शौचालयों के मरम्मत की सूचना।
  • पंचायत भवनों में पंचायत सहायक के उपयोगिता की सूचना।
  • सफाईकर्मियों की ग्राम पंचायत में उपयोगिता व कार्य करने की समीक्षा।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!