fbpx
चंदौलीराजनीति

Chandauli News: विद्यालय बनाम मदिरालय: स्कूल बंद करने की नीति के खिलाफ AAP करेगी आंदोलन

चंदौली। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की कम छात्र संख्या वाले 27,000 सरकारी स्कूलों को बंद करने की योजना के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने कड़ा विरोध जताया है। जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने मुख्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि “मधुशाला खोलकर पाठशाला बंद करने की राजनीति अब नहीं चलेगी।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बुलडोजर की राजनीति से अब शिक्षा व्यवस्था को तहस-नहस कर रही है। चंदौली में 94 परिषदीय स्कूलों को बंद करने का आदेश आ चुका है।

कहा कि जहां-जहां स्कूल बंद होंगे, वहां आम आदमी पार्टी गांव और जिला मुख्यालयों पर आंदोलन करेगी। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में लाखों बच्चों ने सरकारी स्कूल छोड़ दिए हैं ।

उन्होंने कहा कि यह केवल स्कूलों का “मर्जर” नहीं, बल्कि शिक्षा का समापन है। जबकि एक तरफ सरकार मदिरालय खोल रही है, वहीं दूसरी ओर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार देवालय नहीं, विद्यालय की लड़ाई लड़नी होगी।

उन्होंने चेतावनी दी कि आम आदमी पार्टी जिले में संघर्ष करेगी और विद्यालयों को बंद नहीं होने देगी। दो जुलाई को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Back to top button