चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के जोगवां गांव के समीप रविवार की दोपहर रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जोगवां गांव निवासी चिरौंजी मुसहर अपने खेत में खाद फेंकने के बाद वापस घर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने एंबुलेंस के जरिए उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया जहां पहुंचने के तुरंत बाद ही उनकी मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।