चंदौली। नौ वर्षों का प्रेम प्रसंग पुलिस की मदद से रविवार को परवान चढ़ा। पुलिस ने थाने में प्रेमी-प्रेमिका की शादी कराई। दोनों पक्षों की सहमति के बाद मुगलसराय कोतवाली में शादी कराई गई। पुलिस के सराहनीय कार्य की चर्चा चल रही है।
पड़ाव के सेमरा गांव निवासी नेहा परवीन का अलीनगर से रेमा गांव निवासी खुर्शीद के साथ पिछले नौ वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हालांकि दोनों के घरवाले राजी नहीं थे। इसकी वजह से प्रेम परवान नहीं चढ़ रहा था। प्रेमी-प्रेमिका पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों से वार्ता कर आपसी सहमति के बाद मुगलसराय कोतवाली में रविवार को प्रेमी प्रेमिका की शादी कराई। कोतवाल ने दीनदयाल पांडेय ने नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दी। इस दौरान लड़की के फूफा, खुर्शीद के मामा अबरार खान समेत अन्य रहे।