
चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस, क्राइम ब्रांच व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने मुख्यालय स्थित सावजी पोखरा के पास शातिर तस्कर को पकड़ा। उसके पास से 28 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 10 लाख आंकी जा रही है। तस्कर को कोतवाली लाकर पूछताछ करने के साथ ही पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
सदर कोतवाल राजीव सिंह, क्राइम ब्रांच प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह और सर्विलांस सेल प्रभारी श्यामजी यादव मुख्यालय पर भ्रमण कर रहे थे। उसी दौरान सावजी पोखरे के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। इस पर पहले से मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने उसे घेरकर पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर 28 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। गिरफ्तार तस्कर बिहार प्रांत के कैमूर जिले के मोहनियां के वार्ड नंबर नौ निवासी हलीम अहमद ने बताया कि बिहार से सस्ते दाम में हेरोइन खरीदकर उसे चंदौली लाकर फुटकर में बेचता है। इससे अच्छी आमदनी होती है। एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि मादक पदार्थों के तस्करों की धरपकड़ और अपराध नियंत्रण को लेकर अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस, क्राइम ब्रांच व सर्विलांस टीम ने शातिर हेरोइन तस्कर को पकड़ा। उससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।