fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

Chandauli News: चंदौली एसपी का पहला एक्शन, दो चौकी प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, हड़कंप

चंदौली। एसपी आदित्य लांग्हे ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। लापरवाह पुलिसकर्मियों के लिए थानों और चौकियों में जगह नहीं है। एसपी ने लापरवाही बरतने पर धरौली और सैदुपुर चौकी प्रभारियों और दो आरक्षियों को निलंबित कर दिया है।

दरअसल एसपी की ओर से अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ अपराध की रोकथाम को बार्डर के थानों को चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था । चौकी प्रभारी धरौली आलोक कुमार सिंह आरक्षी शैलेन्द्र कुमार सरोज आरक्षी उमेश कुमार अपने चेकिंग प्वाइंट पर मौजूद नहीं मिले । चौकी प्रभारी सैदुपुर दुर्गादत्त यादव भी अपने प्वाइंट पर मौजूद नही मिले। पुलिसकर्मियों की इस प्रकार की लापरवाही को देखते हुए एसपी ने सभी को तुरंत प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। एसपी के इस एक्शन से लापरवाह पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Back to top button