fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : काम की खबर : तहसीलों में लगा कैंप, दुरूस्त करा लें पीएम किसान सम्मान निधि की गड़बड़ी, वरना नहीं मिलेगी 14वीं किस्त

चंदौली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ शत-प्रतिशत पात्रों तक पहुंचाने के लिए शासन-प्रशासन गंभीर हो गया है। तहसीलों के सभाकक्षों में 23 जून तक कैंप लगाए गए हैं। इसमें सम्मान निधि से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। ऐसे में पात्रता के बावजूद जिन किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा, वे वहां संपर्क कर जरूरी औपचारिकताएं पूरी कराएं। ताकि उन्हें सम्मान निधि का लाभ मिल सके।

 

जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे ने बताया कि शिविर में सोमवार से शनिवार तक संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित हैं। कृषि विभाग के कर्मियों के साथ ही लेखपाल, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कर्मी व सहज जनसेवा केंद्र के प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है। शिविर में किसान सम्मान निधि से संबंधित गड़बड़ियों का निराकरण कराया जाएगा। इसके लिए बैंक में लंबित NPCI/आधार सीडिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज, आधार कार्ड, नया खाता खोलने के लिए कम से कम 200 रुपये और ओटीपी के लिए मोबाइल लेकर जाएं। बताया कि पीएम किसान में लंबित ई- केवाईसी के लिए जरूरी दस्तावेज, आधार कार्ड, आधार लिंक मोबाइल नंबर, भूलेख अंकन के लिए आवश्यक दस्तावेज, आधार कार्ड, अद्यतन खतौनी, पीएम किसान के लिए नया आवेदन/ओपन सोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज, आधार कार्ड, खनौती, राशन कार्ड, ओटीपी के लिए मोबाइल और घोषणा पत्र लेकर जाएं।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!