तरुण भार्गव
चंदौली। देश की आजादी की 77वीं वर्षगांठ पर चकिया तहसील क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों पर पारंपरिक रूप से आजादी का जश्न मनाया गया। चकिया नगर स्थित मां काली के मंदिर परिसर में उपजिलाधिकारी चकिया द्वारा झंडा रोहण किया गया इसके बाद सैकड़ो की संख्या में उपस्थित विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने राष्ट्रगान सहित राष्ट्रगीत वह अन्य प्रस्तुति देकर मौजूद नागरिकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर पुलिस के जवानों द्वारा झंडा को सलामी दी गई। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिलाधिकारी चकिया द्वारा मौजूद लोगों को संविधान की प्रस्तावना के साथ-साथ देश प्रेम की शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात नगर पंचायत चकिया में अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव द्वारा झंडा रोहण किया गया। वहीं ब्लॉक कार्यालय में खंड विकास अधिकारी चकिया व ब्लॉक प्रमुख चकिया की उपस्थिति में झंडा रोहण कर आजादी का जश्न मनाया गया। अवसर पर ब्लॉक परिसर में पौधारोपण भी किया गया। नगर के गांधी पार्क में वर्षों की परंपरा का पालन करते हुए एसडीएम तहसीलदार अध्यक्ष सहित गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में झंडा रोहण कर राष्ट्रगान गाया गया। तिरंगा यात्रा भी निकाली गई जिसमें बढ़ चढ़कर लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज की।