fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः पूर्व प्रधान का शव रखकर किया हाईवे जाम, सपा विधायक व पूर्व विधायक डटे

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के अमड़ा गांव के पूर्व प्रधान रमेश कुमार (38) का शव शुक्रवार को गांव पहुंचने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीणों ने शव हाईवे पर रखकर चक्काजाम कर दिया। भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थित देख पुलिस भी हलकान रही। सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू भी ग्रामीणों के समर्थन में डट गए। मौके पर पहुंचे एसपी अमित कुमार और सदर एसडीएम संजीव कुमार ने एक सप्ताह में हत्याकांड का खुलासा करने और आश्रितों को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद परिजन व ग्रामीण मानें और चक्काजाम समाप्त हुआ। इस बीच तकरीबन तीन घंटे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। लोग जाम में फंसकर परेशान रहे।
आरोप है कि किसी परिचित का फोन आने के बाद 24 मई को घर से कहीं निकले लेकिन वापस नहीं लौटे। 25 मई को पजिनों ने पुलिस को उनके लापता होने की जानकारी दी थी, लेकिन सदर कोतवाली पुलिस जरा भी गंभीर नहीं हुई। अगले दिन 26 की रात को उनका शव सुल्तानपुर जिले में रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला। सिर व जांघ में गोली लगी थी। इससे गोली मारकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। घटना की जानकारी होने के ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। गुरुवार को कोतवाली का घेराव किया था। शुक्रवार की सुबह शव गांव पहुंचा तो ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क उठा। बिछियां गांव के समीप हाईवे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना के बाद सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू भी पहुंचे। विपक्षी दलों के नेताओं ने लचर कानून व्यवस्था व पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। चक्काजाम की वजह से हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई थी। एसपी, सदर एसडीएम मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने एक सप्ताह में हत्यारोपितों की गिरफ्तारी और मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद ग्रामीण माने और चक्काजाम समाप्त किया।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!