fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाहेल्थ

चंदौलीः कमालपुर में निजी अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, एक अस्पताल के संचालन पर रोक, शटर गिराकर भागे झोलाछाप

चंदौली। जिला प्रशासन की सख्ती से झोलाछाप चिकित्सकों की शामत आ गई है। डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक टीम ने गुरुवार को कमालपुर कस्बा स्थित निजी अस्पतालों और पैथालाजी सेंटरों पर छापेमारी की। अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी हेमंत कुमार, डीसी अमित कुमार पांडेय, नायब तहसीलदार सकडीहा नीरज चतुर्वेदी, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ जेपी गुप्ता की टीम दिन में 11 बजे कस्बे में पहुंची। एसजी डायग्नोस्टिक सेंटर की जांच की गई। टीम कोमल हॉस्पिटल पहुंची तो वहां न तो कोई चिकित्सक मिला ना ही मरीज दिखे। अनियमितता को देखते हुए चिकित्सालय के संचालन पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया। सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल होने के बाद ही चिकित्सालय का संचालन हो सकेगा। हालांकि चिकित्सालय का रजिस्ट्रेशन सही पाया गया। इसके बाद देवकली रोड पर स्थित मन्सा हॉस्पिटल पर जांच टीम पहुंची। अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त और संतोषजनक मिलीं। फायर सर्विस को लेकर कुछ कमियां थीं, जिसे ठीक करने का निर्देश दिया गया। कार्रवाई से कमालपुर बाजार के झोला छाप चिकित्सकों में खलबली मच गई। कई नर्सिग होम संचालक केंद्र छोड़कर फरार हो गए, जिससे जांच नही हो पाई। निजी अस्पतालों के संचालन को लेकर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अख्तियार किया है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक टीम लगातार छापेमारी कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!