fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

चंदौलीः पूर्व सांसद ने किया लक्ष्मी पब्लिक स्कूल का उद्घाटन, ग्रामीण क्षेत्र में जगेगी शिक्षा की अलख

चंदौली। सदर विकास खंड के सिरसी गांव में खुले लक्ष्मी पब्लिक स्कूल का सोमवार को पूर्व सांसद रामकिशुन ने फीता काटकर किया। वही मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
इस दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि शिक्षित समाज से ही अच्छे समाज की परिकल्पना होती है। शिक्षा ऐसी विद्या है जो बांटने से घटती नहीं बल्कि बढ़ती है। ग्रामीण परिवेश में लक्ष्मी पब्लिक स्कूल की नींव उमेश यादव ने रखी है, यह एक सराहनीय कार्य है। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के मंदिर खुल रहे हैं यह बड़े सौभाग्य की बात। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को अच्छा वेतन मिलता है लेकिन कहीं ना कहीं शिक्षा में कमी रह जाती है। वहीं प्राइवेट स्कूलों में कम वेतन में अच्छी शिक्षा लोगों को प्राप्त होती है। इस दौरान फेकन प्रसाद, राजीव पांडेय, कमला यादव, अरविंद कुमार, आशू यादव, शिवेंद्र सिंह, भोला यादव, रामाज्ञा यादव उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!