fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः आग लील गई किसानों की 12 बीघा गेहूं की फसल, किसान करते रहे फोन नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड

चंदौली। बबुरी क्षेत्र के खुरुहुजा एकौनी गांव के सिवान में गुरुवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में आधा दर्जन किसानों की तकरीबन 12 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसानों का आरोप है कि कई दफा फोन करने के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंची। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद खुद ही आग बुझाई। क्षेत्रीय लेखपाल के साथ मौके पर पहुंचे एसडीएम ने पीड़ित किसानों से जानकारी ली और क्षति का आंकलन कर मुआवजा दिलाने की बात कही।


खुरुहुआ, एकौनी गांव के सिवान में अज्ञात कारणों से लगी आग में गेहूं की फसल धू-धूकर जलने लगी। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। किसान फायर ब्रिगेड को भी फोन करते रहे लेकिन अग्निशमन विभाग की गाड़ी आग बुझाने नहीं पहुंची। किसी तरह किसानों ने खुद ही प्रयास कर आग को काबू में किया। इतनी देर में राजन सिंह, बलवंत सिंह, रामा सिंह आदि किसानों की 12 बीघा फसल जलकर राख हो गई। एसडीएम क्षेत्रीय लेखपाल के साथ पहुंचे और किसानों से वार्ता कर मुआवजे की दिशा में पहल का आश्वासन दिया। हालांकि प्रभावित किसानों का कहना है कि प्रशासन की ओर से मुआवजे की जो रकम देने की बात कही जा रही है वह काफी कम है। 10 हजार में तो किसानों की लागत भी नहीं निकलेगी। मुआवजे के नाम पर किसानों को लालीपाप दिया जा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!