fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः पुलिस के डर से पशु तस्करों ने लगा दी उफनाई नदी में छलांग, ऐसे बची जान

 

संवाददाताः मुरली श्याम

चकिया थाना क्षेत्र में बीते अप्रैल माह में पुलिस के बचने को तीन पशु तस्करों ने मगरौर पुल से कर्मनाशा नदी में छलांग लगा दी थी। तस्कर जहां कूदे वहां पानी काफी कम था, लिहाजा तीनों की ही मौत हो गई। कुछ ऐसी ही घटना शहाबगंज क्षेत्र में होते होते रह गई। पांच तस्करों ने पुलिस के डर से नदी में छलांग लगा दी।

चंदौली। शहाबगंज क्षेत्र में मंगलवार की सुबह पुलिस के डर से पांच पशु तस्करों ने उफनाई कर्मनाशा नदी में छलांग लगा दी। कुछ पुलिसकर्मी भी तस्करों के पीछे नदी में कूद पड़े। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने न सिर्फ तस्करों को डूबने से बचाया बल्कि उन्हें धर दबोचा और 11 पशु मक्त कराए।


पुलिस को सूचना मिली कि पशुओं को लेकर तस्कर शहाबगंज के रास्ते बिहार निकलने की फिराक में हैं। पुलिस ने कस्बा के पास घेराबंदी कर दी। कर्मनाशा नदी के पुल सामने ट्रैक्टर लगाकर तस्करों के वाहन को रोक लिया। खुद को पुलिस से घिरता देख सभी पपांच तस्करों ने वाहन छोड़कर नदी में छलांग लगा दी। कुछ बहादुर पुलिसकर्मी भी नदी में कूद पड़े और चारों तरफ से घेराबंदी कर तस्करों को पकड़ लिया गया। अरमान कुरैशी, मोहम्मद सलीम, आरिफ कुरैशी, जुल्फेकार और सलीम बिहार के रहने वाले हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!