fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली : सूखे की मार झेल रहे किसानों ने हाईवे किया जाम, बोले, बिजली विभाग की लापरवाही से सूख रहा धान, मौके पर पहुंचे एसडीएम व पुलिस

चंदौली। सूखे की मार झेल रहे सदर ब्लाक के गांवों के किसानों ने शनिवार को मुख्यालय पर हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। किसानों ने बिजली विभाग के अफसरों पर मनमानी का आरोप लगाया। सूचना के बाद सदर एसडीएम अजय  मिश्रा व पुलिस मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मान-मनौव्वल के बाद किसान हाईवे से हटे। इसके बाद मार्ग पर आवागमन शुरू हो सका।

 

किसानों का कहना रहा कि मौसम ने इस बार साथ नहीं दिया। निजी संसाधनों की मदद से किसान तरह धान की रोपाई की। सिंचाई के लिए पानी की जरूरत है, लेकिन पिछले एक माह से लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। इसके चलते नलकूप व मोटर ठप पड़े हैं। बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से धान सूख रहा है। इसको लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों से गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन अभी तक लो-वोल्टेज की समस्या दूर नहीं हुई। सिंचाई के संकट से आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी अवगत हैं। इसके बावजूद मौन साधे हुए हैं। सदर एसडीएम ने भरोसा दिलाया कि किसानों की समस्या को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। इसके बाद किसान शांत हुए और चक्काजाम समाप्त किया।

Back to top button
error: Content is protected !!