fbpx
Uncategorized

चंदौली डीएम की कार्रवाई, आठ अधिकारियों को नोटिस, दो लेखपालों को प्रतिकूल प्रविष्टि

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शनिवार को बिलारीडीह स्थित मुगलसराय तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या सुनी। आयोजन से गायब रहे आठ अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब.तलब करने का निर्देश दिया। वहीं वरासत के मामले लंबित होने पर दो लेखपालों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने की बात कही। उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों को ह्वाट्स एप और डाक के जरिए प्रार्थना पत्र भेजकर निस्तारित कराने का सुझाव दिया। चेताया कि मामलों के निस्तारण में सुस्ती बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व से संबंधित मामलों की भरमार रही। कई फरियादियों ने बताया कि वरासत के लिए आवेदन किए काफी दिन बीत गएए लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लेखपालों के चक्कर काटकर थक चुके हैं। इस पर डीएम ने जांच कराई तो मुगलसराय तहसील के मढिया गांव के लेखपाल मनीष सिंह व मन्नापुर के लेखपाल शशिकिरण के आवेदन सबसे अधिक लंबित पाए गए। इस पर दोनों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए। कहा संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाले मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामलों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर जाकर जांच.पड़ताल करें। अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण का प्रयास किया जाए। निस्तारण के बाद फरियादियों से बात कर फीड बैक भी लें। एसपी अमित कुमार ने किसी तरह की समस्या होने पर अधिकारियों.कर्मचारियों को पुलिस की मदद लेने का सुझाव दिया। बोले राजस्व संबंधी मामलों के निस्तारण में पुलिस की जरूरत हो तो संबंधित थाने से संपर्क करें। कहीं भी विवाद गहराना नहीं चाहिए। इस दौरान विभागीय अफसर मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!