fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः ढाबा संचालक की फावड़े से प्रहार कर हत्या, हिरासत में कर्मचारी, सामने आ रही यह वजह

चंदौली। अलीनगर थाना के चंदरखा गांव के समीप हाईवे किनारे स्थित ढाबा संचालक की सोमवार की दोपहर फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी गई। मकान मालिक ने रक्तरंजित शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर एएसपी, सीओ के साथ पुलिस, क्राइम ब्रांच व फोरेंसिक टीम पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से खून लगा फावड़ा भी बरामद कर लिया है। जबकि शक के आधार पर एक कर्मचारी को हिरासत में ले लिया गया है। जबकि ढाबे पर काम करने वाला एक कर्मचारी फरार हो गया। विश्वस्त सूत्रों की माने को आशनाई में ढाबा संचालक की हत्या की गई है।

सकलडीहा कोतवाली के भोजापुर निवासी विनीत सिंह (45) भरछा गांव निवासी संतोष सिंह के चंदरखा गांव में हाईवे के किनारे स्थित मकान में किराए पर मां कालिका नाम से ढाबा चलाते थे। सोमवार की सुबह भी रोज की तरह ढाबा खुला। दोपहर के वक्त मकान मालिक किसी कार्यवश ढाबे पर पहुंचे।उन्होंने बाहर बैठे कर्मचारी उज्जवल से संचालक के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि वे अंदर हैं। संतोष जब ढाबे के अंदर पहुंचे तो विनीत चौकी पर कंबल ओढ़कर पड़े थे। उन्होंने सोचा कि शायद सोए हैं, इस पर उन्हें जगाने के लिए आवाज लगाई लेकिन कोई हरकत नहीं हुई। जमीन पर नजर पड़ी तो खून पसरा देख सन्न रह गए। विनीत मृत अवस्था में पड़े हुए थे। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना अलीनगर पुलिस को दी। सूचना पर एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी, सीओ सदर अनिल राय, प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, क्राइम ब्रांच व फॉरेंसिक टीम पहुंची। टीम ने घटनास्थल पर छानबीन की। पुलिस ने घटनास्थल से खून लगा फावड़ा बरामद किया। वहीं कर्मी उज्ज्वल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हत्या को लेकर शक की सुई कर्मियों पर ही गहरा रही है। ढाबा पर चार कर्मचारी काम करते थे। इसमें दो दिन व दो रात में काम करते थे। उज्ज्वल घटना के बाद ढाबे के बाहर बैठा था, जबकि एक कर्मी मौके से फरार था। पुलिस उज्जवल से पूछताछ कर रही है। एएसपी ने कहा, घटना की छानबीन की जा रही है। जल्द ही हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जबकि सूत्रों के अनुसार आशनाई में ढाबा संचालक की हत्या की गई है।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!