fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः देवी देवताओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी पर दो मौलानाओं के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

चंदौली। हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी पर विशाल भारत संस्थान के सदस्यों ने वाराणसी और हैदराबाद निवासी दो मौलानाओं के खिलाफ मुगलसराय कोतवाली में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया। कहा कि दोनों ने जिस तरह से हमारे धर्म कार अपमान किया है वह सहने योग्य नहीं है।

विशाल भारत संस्थान के जिला चेयरमैन दीपक कुमार आर्य ने मुगलसराय कोतवाल ब्रजेश कुमार तिवारी को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि हैदराबाद के रहने वाले मौलाना इलियास शर्फुद्दीन ने अपने यू ट्यूब चैनल पर एक न्यूज चैनल के डिबेट का वीडियो अपलोड किया है जो बेहद आपत्तिजनक है। उसने धर्म के मूल पूजा पद्धति का भी अपमान किया है। वहीं वाराणसी निवासी मौलाना सरफराज ने ज्ञानव्यापी मामले पर आपत्तिजनक बयान दिया है। दोनों मौलानाओं के बयान से हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

Back to top button
error: Content is protected !!