fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः एआरटीओ ने सेंट जांस स्कूल के 23 वाहनों को किया सीज, इस वजह से की गई कार्रवाई

चंदौली। परिवहन विभाग की टीम ने बुधवार को जिले में अभियान चलाकर स्कूली वाहनों की जांच की। इस दौरान सेंट जांस स्कूल के 23 वाहन बिना परमिट के संचालित होते पाए गए। इस पर एआरटीओ विनय कुमार ने सभी वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की। साथ ही उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजने की बात कही।

उन्होंने बताया कि बगैर परमिट स्कूली वाहनों के संचालित होने की शिकायत मिल रही थी। इस पर सेंट जांस स्कूल में बसों की चेकिंग की गई। इस दौरान 23 वाहन बगैर परमिट के संचालित होते पाए गए। सभी वाहन अनफिट पाए गए। इस पर सभी के सीज करने की कार्रवाई की गई। उन्होंने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई के संकेत दिए। बताया कि विभाग की ओर से आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। अन्य स्कूलों के वाहन भी चेक किए जाएंगे।

संचालकों की लापरवाही बच्चों की जान पर पड़ेगी भारी
सरकार ने स्कूली वाहनों के लिए मानक तय किया है। इसके अनुसार वाहनों का फिटनेस, कागजात सही होना चाहिए। वहीं प्रशिक्षित चालक, जिनके पास लाइसेंस हो, वे ही वाहन चलाएं। वाहनों में मानक के अनुरूप सभी सुविधाएं होनी चाहिए। हालांकि स्कूल प्रबंधन इस पर ध्यान नहीं देता है। नौसिखिए वाहन चलाने लगते हैं। वहीं वाहनों का फिटनेस भी ठीक नहीं होता है। इससे हर वक्त हादसे की आशंका बनी रहती है। यह स्थिति किसी गांव-गिरांव के स्कूलों की नहीं, बल्कि नामी संस्थानों की है।

डग्गामार वाहनों से ढोए जाते हैं बच्चे
कई स्कूलों में मैजिक अथवा डग्गामार वाहनों से बच्चों का पिकअप व ड्राप होता है। इसकी सही ढंग से मानीटरिंग नहीं की जाती है। लोगों की मानें तो परिवहन विभाग को सिर्फ एक स्कूल नहीं, बल्कि जिले में चिह्नित कर ऐसे सभी विद्यालयों के वाहनों की जांच करनी चाहिए। वहीं बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने वाले स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Back to top button
error: Content is protected !!