fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

चिकित्सा क्षेत्र में भी आगे बढ़ा चंदौली, घुटनों का सफल प्रत्यारोपण, वाह! डा. गौतम

चंदौली। कृषि प्रधान चंदौली जनपद चिकित्सा के क्षेत्र में भी समृद्ध होने लगा है। कुछ कुशल चिकित्सकों के आने से वाराणसी पर जिले की निर्भरता कम हुई है। सोमवार को मुख्यालय पर संचालित सूर्या हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर से सुखद खबर आई। एमबीबीएस, एमएम (आर्थो) डा. गौतम त्रिपाठी की टीम ने दो मरीजों के घुटने का सफल प्रत्यारोपण किया। अच्छी बात यह कि दोनों की मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं और बेहतर महसूस कर रहे हैं।
वाराणसी के ट्रामा सेंटर में लंबे समय तक सेवा दे चुके डा. गौतम त्रिपाठी ने बताया कि सकलडीहा क्षेत्र के कटेहरा गांव के रहने वाले राधेश्याम पांडेय आस्टियो अर्थ्राइटिस की बीमारी से ग्रसित थे जबकि चुनार की रहने वाली महिला पूनम देवी को भी अर्थ्राइटिस की समस्या थी। दोनों को चलने में परेशानी होती थी और घुटनों ने तकरीबन काम करना बंद कर दिया था। जांच के उपरांत घुटना प्रत्यारोपण की आवश्यकता महसूस की गई। पिछले सप्ताह दोनों के घुटनों का सफल प्रत्यारोपण किया गया। बताया कि दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं और अपने पैरों पर चलना भी शुरू कर चुके हैं। इस दौरान डा. ऋषि त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!