fbpx
बलियाराज्य/जिला

सावधान! कोरोना ने ले ली बलिया के सीएमओ की जान, यहां चल रहा था इलाज

 

बलिया। कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है। इसलिए जबतक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं। बलिया के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जितेंद्र पाल का सोमवार को निधन हो गया। वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे और लखनऊ पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन की खबर मिलते ही अधिकारी हतप्रभ रह गए। 28 दिसंबर को उनकी कोविड रिपोर्ट पाजिटिव आई थी।
प्रभारी सीएमओ डा. हरिनंदन प्रसाद के अनुसार सीएमओ डा. जितेंद्र पाल की कोविड रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उनका इलाज चल रहा था। सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। अचानक आक्सीजन लेवल गिरने लगा तो बेहतर उपचार के लिए पीजीआई रेफर कर दिया गया। वहां उनका इलाज जारी था और स्वास्थ्य में सुधार की रिपोर्ट भी मिल रही थी। लेकिन सोमवार को अचानक उनका निधन हो गया। दिवंगत सीएमओ डा. जितेंद्र पाल मैत्रीपुरम बिछिया गोरखपुर में रह रहे थे। जुलाई 2020 में बतौर सीएमओ बलिया में इनकी नियुक्ति हुई थी।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!