
चंदौली। डीडीयू जंक्शन पर बुधवार को जीआरपी ने अवैध फल विक्रेताओं और खुमचे लगाने वालों के खिलाफ धर पकड़ अभियान चलाया। आरपीएफ के कुछ कर्मियों की मिलीभगत से अवैध वेंडरिंग का खेल चल रहा था । इस दौरान कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया। इन लोगों को अवैध रूप से फल बेचते और खुमचे लगाते हुए पकड़ा गया।
अभियान के दौरान पकड़े गए सभी आरोपियों को आरपीएफ को सौंप दिया गया। रेल पुलिस के अनुसार, इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि स्टेशन पर अवैध गतिविधियों को रोका जा सके। अभियान का उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुविधा प्रदान करना है और स्टेशन पर अवैध वेंडरिंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना है।