
चंदौली। जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र में मंगलवार का को बाइक पलटने से तहसीलदार के पेशकार संतोष कुमार श्रीवास्तव घायल हो गए। वे अपनी बेटी के साथ बाइक से सफर कर रहे थे। उसी दौरान डिलबगरा मोड़ पर संतुलन खो बैठे, जिससे उनकी बाइक सड़क पर पलट गई। इससे उनका दाहिना हाथ टूट गया, जबकि उनकी बेटी पूरी तरह सुरक्षित है।
सड़क पर कोई गड्ढा या बाधा नहीं थी, फिर भी बाइक असंतुलित होकर पलट गई। लोगों का मानना है कि बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण अचानक नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे संतोष सीधे सड़क पर गिर गए और उनका हाथ गंभीर रूप से चोटिल हो गया।
दुर्घटना होते ही मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत उन्हें प्राथमिक उपचार दिया और स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।