fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

चंदौली में बोले असदुद्दीन ओवैसी, अखिलेश व योगी राम और श्याम की जोड़ी

चंदौली। एआईएमआईएम के संस्थापक असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को मुगलसराय विधानसभा के दुलहीपुर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा व सपा को आड़े हाथों लिया। अखिलेश व योगी को राम व श्याम की जोड़ी बताया। साथ ही लोगों से विकास व रोजगार के लिए मतदान की अपील की।
उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं व आमजनता को गुमराह करने का काम कर रही है। पेट्रोल, डीजल व गैस सिलेंडर की कीमतें इतनी अधिक बढ़ गईं कि लोग बेहाल हो गए। कोरोना काल में प्रदेश में 19 लाख बच्चे यतीम हो गए। इसके लिए सरकार जिम्मेदार है। गंगा में लोगों की लाशें बहीं। गरीब तबके के लोग जिनके पास अंतिम संस्कार करने के लिए पैसा नहीं था, उन्होंने शवों को गंगा में बहा दिया। कहा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से समाज का सभी वर्ग परेशान है। नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा। वहीं गरीब महंगाई की वजह से त्रस्त हैं। जिन्होंने मेरी कार पर गोली चलाई, उनकी मंशा थी कि ओवैसी की जुबान बंद हो जाए, लेकिन इस तरह के हमले से ओवैसी की जुबान नहीं बंद होगी। उन्होंने हिजाब पर भी चर्चा की। बोले, यदि हमारी बेटी हिजाब पहनकर तालीम हासिल करना चाहती है तो इसमें हर्ज ही क्या है। कहा कि मोदी ने कहा कि जनता ने उनका नमक खाया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है। उन्होंने जनता से गठबंधन को वोट देकर जीताने की अपील की।

Back to top button
error: Content is protected !!